Maharashtra Cabinet Expansion: NCP प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने कहा कि अगर अजित पवार को वित्त मंत्रालय नहीं मिला तो महायुति की कोई प्रासंगिकता नहीं रह जाएगी.
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद से सियासी हलचल तेज है. इस बीच महायुति के एक साथी ने गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले वित्त मंत्रालय की मांग कर दी है. इससे पहले चर्चा इस बात की थी कि BJP यानी भारतीय जनता पार्टी वित्त मंत्रालय अपने पास रख सकती है.
अब तक 10 बजट पेश किए हैं अजित पवार ने
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने गुरुवार को इस बात की मांग रखी है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख अजित पवार को वित्त मंत्रालय नहीं मिलता है तो BJP नीत महायुति सरकार की कोई प्रासंगिकता नहीं रह जाएगी. वित्त मंत्रालय BJP के पास रहने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में केवल अजित पवार ही वित्त विभाग संभालने में सक्षम हैं.
विधान परिषद के सदस्य अमोल मिटकरी ने कहा कि अजित पवार ने अब तक 10 बजट पेश किए हैं और अजित पवार जानते हैं कि राजकोषीय अनुशासन कैसे बनाए रखा जाता है. अमोल मिटकरी की यह टिप्पणी देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आई है. ऐसे में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर अजित पवार को वित्त मंत्री नहीं बनाया गया तो इस सरकार की कोई प्रासंगिकता नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: ‘मणिपुर में अभी सामान्य नहीं होंगे हालात’, जानें सीएम एन बीरेन सिंह नें क्यों कही इतनी बड़ी बात
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 43 मंत्री
बता दें कि महाराष्ट्र में 14 दिसंबर तक देवेंद्र फडणवीस की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. न्यूज एजेंसी PTI ने एक वरिष्ठ BJP नेता के हवाले से बताया कि BJP अपने पास 21 से 22 मंत्री पद रख सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री का पद भी शामिल है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. वहीं, चार से पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं. बता दें कि मंत्रिमंडल में BJP के सारे संभावित मंत्रियों के नाम तय कर लिए गए हैं.
दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि BJP के सारे संभावित मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि अजित पवार भी दिल्ली में ही है. वह अपनी अपनी-अपनी बैठकों के लिए दिल्ली आए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की ओर से 288 सीटों में से 230 सीटें जीतने के बाद 5 दिसंबर को फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
यह भी पढ़ें: किन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, कब होंगे डबल और क्या होंगी शर्तें; यहां जान लें फुल डिटेल्स
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram