Nagpur Hit-And-Run Case: महाराष्ट्र के नागपुर से हिट एंड रन का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत (Sanket Bawankule) की ऑडी कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी.
Nagpur Hit-And-Run Case: महाराष्ट्र के नागपुर से हिट एंड रन का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) के बेटे संकेत की ऑडी कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोप है कि कार ने नागपुर शहर में कई वाहनों को टक्कर मारी थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार चला रहे व्यक्ति अर्जुन हावरे को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई शिकायत
महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत (Sanket Bawankule) की ऑडी कार ने सोमवार तड़के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मारी है. इसके बाद पुलिस ने कार चला रहे व्यक्ति अर्जुन हावरे उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को गिरफ्तार कर लिया. ऑडी कार ने पहले जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी और फिर मोपेड को टक्कर मार दी. इस घटना में दो युवक घायल हो गए. जितेंद्र सोनकांबले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी. फिर T पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. इसके सवारों ने ऑडी का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया.
यह भी पढ़ें: देवता और भगवान पर राहुल गांधी की परिभाषा के बाद अब धर्म पर सामने आया भागवत ‘ज्ञान’
कानून सभी के लिए बराबर : चंद्रशेखर बावनकुले
अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ में एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के शराब की जांच के लिए ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि दोनों को तहसील पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबुलडी पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि संकेत बावनकुले और मनकापुर पुल पर घटनास्थल से भागने वाले अन्य दो लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. CCTV फुटेज की जांच भी जारी है. घटना के बाद चंद्रशेखर बावनकुले ने भी स्वीकार किया कि ऑडी कार (Audi Car) उनके बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर्ड थी. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. कानून सभी के लिए समान है.
यह भी पढ़ें: Haryana : AAP ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कर दी जारी, जानें किसको कहां से मिला टिकट