Mahakumbh mela 2025 : पर्यटन विभाग की ओर से सैलानियों के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किए गए है. साथ ही कई जगहों का कायाकल्प भी जोरों पर किया जा रहा है.
Mahakumbh mela 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. ऐसे में इस आयोजन को श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए खास बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने खास पहल की है.
पर्यटन विभाग की ओर से कई तरह के बजट में सैलानियों के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किए गए है. साथ ही कई जगहों का कायाकल्प भी जोरों पर किया जा रहा है.
संगम में कई मंदिरों का हुआ सौर्दयीकरण
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के अनुभव को खास बनाने के लिए बजट और पसंद के हिसाब से कई तरह के कस्टमाइज्ड पैकेज तैयार किए गए हैं.
महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर अनुभव के लिए कई नई चीजें की गई हैं और कई जगहों का कायाकल्प भी किया जा रहा है. स्पेशल पैकेज की कीमत 2100 रुपये से लेकर 4200 तक है.
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि इस बार महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जो हमारे श्रद्धालु आएंगे उनके लिए बहुत सारी यात्रा कार्यक्रम यानी आइटनरी एड ऑन हो गई हैं.
उन्होंने बताया कि तीन कॉरिडोर बनाए गए हैं और संगम के इलाके में जितने मंदिर हैं उनका सौर्दयीकरण भी किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट-स्पीड बोट का भी आनंद
मनकामेश्वर के यमुना बैंक रोड पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाए गए हैं. साथ ही स्पीड बोट और मिनी क्रूज एक्टिविटी भी कराई जाएंगी. वाटर लेजर शो भी श्रद्धालुओं और सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक महाकुंभ में कई तरह की एक्टिविटीज को जोड़ा गया है. इसमें एडवेंचर स्पोर्ट्स, अखाड़ा का टूर, टेंट सिटी और टेंट कॉलोनी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अच्छा स्टे के साथ ही अच्छी पैकेज भी सरकार की ओर से प्रोवाइड कराया जाएगा. इसमें टू डे और थ्री नाइट का भी प्लान शामिल है.
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा. 12 साल बाद लगने वाले आस्था के महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 700 नाव पर 24 घंटे तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने किए कड़े इंतजाम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram