Mahakumbh Mela 2025: सीएम योगी के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को 5 रुपये प्रति kg आटा और 6 रुपये प्रति kg चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की है.
Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के किनारे लगने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. इस बीच सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. महाकुंभ के लिए अन्न भंडार खोल दिया गया है.
इस बार महाकुंभ में पहुंचने वाले अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए प्रदेश सरकार ने बेहद कम कीमत और बड़े पैमाने पर अन्न उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रुपये प्रति किलो आटा और 6 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है.
5 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा आटा
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुंभ को पूरी तरह से दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में जुटे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने सभी अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुल 138 उचित मूल्य की दुकानें खोली गई हैं. हर एक दुकान को भरपूर मात्रा में 100 कुंतल राशन उपलब्ध करा दिया गया है.
इसके साथ ही अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई. सफेद राशन कार्ड के जरिए ही अखाड़े और कल्पवासी 5 रुपये प्रति किलो की दर से आटा, 6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल उपलब्ध कराया जाना तय किया गया है. इसके अलावा सरकार के निर्देश पर कल्पवासियों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट की व्यवस्था भी की गई है.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh की सुरक्षा अभेद्य! पानी के भीतर भी होगी निगरानी; जानें इस बार क्या होने वाला है खास
गैस एजेंसियों को भी दिए गए निर्देश
भोजन की समस्या को दूर करने के लिए गोदामों पर 6000 मीट्रिक टन आटा, 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा सरकार की ओर से राशन के साथ ही भोजन पकाने के लिए भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. इस काम को सफलता पूर्वक करने के लिए सभी 25 सेक्टर्स में गैस एजेंसियों का निर्धारण कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री श्री @Narendramodi जी के मार्गदर्शन और #UPCM श्री @myogiadityanath जी के कुशल नेतृत्व में कुम्भ नगरी को ‘नव्य स्वरूप’ मिला है।
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) December 30, 2024
तीर्थनगरी पधारिए, प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में ‘अमृत स्नान’ का पुण्य कमाने…#सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व I #MahaKumbh2025 I @MahaKumbh_2025 pic.twitter.com/uxQYJz9YNm
गैस एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को जल्द से जल्द नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं. साथ ही गैस सिलेंडरों को रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है. यह एजेंसियां कल्पवासियों के अपने खुद के खाली गैस सिलेंडर को भी रिफिल कराने की सुविधा दे रही हैं. इसमें तीन विशेष प्रकार के सिलेंडरों को रिफिल करने की सुविधा दी जा रही है, जिसमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो तक के सिलेंडर शामिल हैं. यह दोनों ही सुविधा जनवरी से लेकर फरवरी के अंत उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh सिर्फ आस्था का ही नहीं रोजगार का भी बन रहा साधन, जानें कैसे मिल रहा लोगों को काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram