Home Top News Mahakumbh में तीसरा अमृत स्नान, किन रास्तों से श्रद्धालु करें एंट्री? देख लें सभी मार्गों की लिस्ट

Mahakumbh में तीसरा अमृत स्नान, किन रास्तों से श्रद्धालु करें एंट्री? देख लें सभी मार्गों की लिस्ट

by Divyansh Sharma
0 comment
Mahakumbh 2025, Road Map, Plan, Vasant Panchami, amrit Snan, entry routes, Live Times

Mahakumbh 2025 Road Map and Plan: मेला प्रशासन ने वसंत पंचमी के दिन तीसरे अमृत स्नान पर विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं से जानकारी शेयर की है.

Mahakumbh 2025 Road Map and Plan: तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ में वसंत पंचमी के लिए मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन ने वसंत पंचमी के दिन तीसरे अमृत स्नान पर विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं से जानकारी शेयर की हैं. बता दें कि शनिवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे.

देखें पूरा रोड प्लान

  • अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है.
  • संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं.
  • झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे.
  • झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नम्बर 27 व 29 खुले हैं.

रेलवे और रोडवेज ने कसी कमर

बता दें कि महाकुंभ में वसंत पंचमी पर 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान प्रशासन ने जताया है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजमात किए गए हैं, प्रयागराज जंक्शन से संगम तक 200 CCTV कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, कंट्रोल रूम से भीड़ की निगरानी कर रहे प्रयागराज के GRP के SP अभिषेक सिंह ने भी मोर्चा संभाल लिया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सौ से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. अभिषेक सिंह ने यह जानकारी दी है. वहीं, वसंत पंचमी के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ पहुंचाने के लिए रोडवेज ने भी कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव-DGP पहुंचे महाकुंभ, अस्पताल में घायल लोगों से की मुलाकात

2500 रोडवेज बसें आरक्षित

श्रद्धालुओं की घर वापसी के लिए 2500 रोडवेज बसें आरक्षित की गई हैं. ऐसे में हर 15 मिनट में श्रद्धालुओं को बस मिलेगी. अस्थाई बस स्टेशन से महाकुंभ क्षेत्र के नजदीकी स्थान के लिए 550 शटल बस का बेड़ा तैयार किया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं को हर दो मिनट में शटल बस सेवा भी मिलेगी. लखनऊ की जाने के लिए बेला कछार में बनाए गए बस स्टेशन में 600 बसें, कानपुर की तरफ जाने वाले आगंतुकों के लिए नेहरू पार्क बस स्टेशन में 300 और मिर्जापुर-बांदा की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लेप्रोसी अस्थाई बस स्टेशन में 100 रोडवेज बसें आरक्षित की गई हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कैसी मची भगदड़, कितने लोगों की गई जान? मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00