Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरु होगा. अमृत स्नान में अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या घाट पर पहुंचने लगी है.
Mahakumbh 2025 : विश्व के सबसे विशाल महाकुंभ 2025 का पहला स्नान सोमवार को पौष पूर्णिमा पर होगा और पहला अमृत स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन होगा. महाकुंभ में इस बार मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा स्नान लगातार पड़ रहा है. वहीं, पौष पूर्णिमा पर स्नान के बाद मेला क्षेत्र में कल्पवास शुरू हो जाएगा. अमृत स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस कड़ी में करीब 10.5 किलोमीटर का घाट श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के दिन पहले स्नान की बधाई देते हुए कहा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है.
महाकुंभ में अनेकता में एकता
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व. साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा कि जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है वहां ‘अनेकता में एकता’ का संदेश देता महाकुम्भ-2025 प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रयागराज में सूर्य की पहली किरण के साथ ही संगम तट पर गंगा मैया की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को जल देते हुए भारत की प्राचीन परंपराओं का ह्रदय से पालन करते हुए पुण्यलाभ कमा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है.
यह भी पढ़ें- AAP ने 8 और कांग्रेस ने दी 3 गारंटी, BJP के संकल्प पत्र का इंतजार, जानें क्या है तीनों दलों की रणनीति