Maha Kumbh Mela 2025: आतंकियों के एनकाउंटर और सिख फॉर जस्टिस प्रमुख के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पीलीभीत में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों के एनकाउंटर और सिख फॉर जस्टिस प्रमुख के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सूबे में अलर्ट मोड पर आ गई हैं. जहां एक ओर, पुलिस आतंकियों के मददगारों को खोज रही है. वहीं, दूसरी ओर कई प्रमुख अखाड़ों के साधु-संतों ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को महाकुंभ में आने की चुनौती दे दी है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू को सिखाएंगे सबक
दरअसल, मंगलवार की देर रात पीलीभीत में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों को पुलिस ने ढेर कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को ही गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी. उसने महाकुंभ की तीन महत्वपूर्ण तारीखों पर बदला लेने की धमकी दी है.
14 जनवरी को पहले शाही स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन दूसरे शाही स्नान और 3 फरवरी को तीसरे शाही स्नान के दौरान हमला करने की बात कही है. इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने कहा कि जिसने धमकी दी है, वह अगर मेले में आ जाए तो उसे यहां से भगा दिया जाएगा. उन्होंने गुरपतवंत सिंह पन्नू को मानसिक बीमार बताया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि सिख और हिंदू समाज एक है. उन्होंने दावा किया कि नागा संन्यासी उसको ऐसा सबक सिखाएंगे की वह लौट कर नहीं जा पाएगा. सिख समुदाय से जुड़े श्रीपंचायती अखाड़े के महंत दुर्गादास ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू एक डरपोक इंसान है. उन्होंने कहा कि वह एक बार मेले में आकर दिखाए, फिर उसे सनातन धर्म वाले दिखाएंगे कि वह क्या चीज हैं.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में स्नाइपर्स की तैनाती, 7 लेयर्स की सुरक्षा; इस तरह आपकी रक्षा करेगी यूपी पुलिस
पुलिस और SSB के जवानों ने बढ़ाई गश्ती
वहीं, दूसरी ओर पीलीभीत में KZF यानी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तराई के इलाके में स्थानीय मददगारों की तलाश तेज कर दी हैं. बरेली रेंज के IG राकेश सिंह ने कहा है कि एनकाउंटर और धमकी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
साथ ही कहा है कि आतंकी तत्वों की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था हाई कर दी गई है. पुलिस और SSB यानी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पूरनपुर से सटे सीमा पर निगरानी तेज कर दी है.
इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी सामने आने के बाद पीलीभीत जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महाकुंभ की सुरक्षा के लिए भी सारी तैयारियां तेज कर दी है. बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी को शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जो 16 फरवरी तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हवा से भी होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर, जानें क्या है प्लान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram