Home Top News असद ने आखिर क्यों मारा अपनी मां और 4 बहनों को? VIDEO में छिपे हैं सारे राज, पुलिस भी उलझी

असद ने आखिर क्यों मारा अपनी मां और 4 बहनों को? VIDEO में छिपे हैं सारे राज, पुलिस भी उलझी

by Divyansh Sharma
0 comment
Lucknow, Murder Case, Live Times, Asad VIDEO

Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार की सुबह नाका इलाके में स्थित होटल शरणजीत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की खून से लथपथ लाश बरामद हुई.

Lucknow Murder Case: अस्सलाम वालेकुम! मेरा नाम मोहम्मद असद है. बस्ती के लोगों की वजह से मैंने यह कदम उठाया. मैंने अपने ही हाथों से अपनी बहनों और अपने आप को मारा. जब तक पुलिस को यह वीडियो मिले, तब कर एक बात जान लिजिए कि इन सब चीजों के लिए बस्ती वाले ही जिम्मेदार हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुस्लिमों को मत छोड़ना. यह लोग लड़कियों को बेचते हैं और इन लोगों का यही प्लान था. हमारे पिता और हमको किसी झूठे इल्जाम में जेल भिजवा कर हमारी बहनों को हैदराबाद में बेच देना. यह वीडियो है लखनऊ हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद का, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हत्याकांड के समय उसका पिता भी था मौजूद

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नए साल के पहले ही दिन दहल गई. बुधवार की सुबह नाका इलाके में स्थित होटल शरणजीत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की खून से लथपथ लाश बरामद हुई. होटल के कमरे में ही मौजूद 24 वर्षीय अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान अस्मा (अरशद की मां), आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) के रूप कर ली है. आलिया, अलशिया, अक्सा और रहमीन असद की अपनी बहनें हैं.

सेंट्रल लखनऊ की DCP यानी पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जांच सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहे आरोपियों के वीडियो के आधार पर भी जांच चल रही है. इस मामले में आगरा पुलिस से भी संपर्क किया गया है. असद का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के समय उसका पिता भी मौजूद था, जिसे पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं. पुलिस के मुताबिक असद का परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था.

यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई से डरे नक्सली, बनाया नया प्लान; MHA ने अपनी रिपोर्ट में किया खुलासा

बहनों को बेचे जाने से बचाने के लिए कर दिया कत्ल

असद ने मर्डर के दौरान का भी वीडियो बनाया है, जिसमें पिता बच्ची का गला दबाते हुए देखा जा सकता है और कमरे में सभी लाशें पड़ी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक असद का परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का निवासी है. असद ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसने बताया कि बस्ती के लोगों की ओर से प्रताड़ित किए जाने के बाद और भविष्य के डर से उसने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि असद लखनऊ से पहले अपने परिवार को अजमेर भी ले गया था.

हत्या से शराब पिलाकर हत्या को अंजाम दिया गया. असद ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके से आला कत्ल ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया. वीडियो में असद ने कहा है कि बस्ती वालों के खिलाफ हमने आवाज उठाई, लेकिन हमारी किसी ने न सुनी. हमारा घर छीनने के लिए जुल्म किया गया. दस-पंद्रह दिन से हम फुटपाथ पर हैं. उसने दावा किया कि वह धर्म परिवर्तन करना चाहते थे और घर मंदिर के नाम करना चाहते थे. असद ने आरोप लगाया है कि बस्ती वाले नकली नोटों, जमीनों पर कब्जा जैसे गलत काम करते हैं और लड़कियों को भी बेचते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘केरल मिनी पाकिस्तान, पनप रहे आतंकी’, महाराष्ट्र के मंत्री के विवादित बोल; भड़के सीएम ने दी प्रतिक्रिया

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00