Home Top News Lucknow Bank Loot Case: लखनऊ बैंक लूट में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए

Lucknow Bank Loot Case: लखनऊ बैंक लूट में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए

by Live Times
0 comment
Lucknow Bank Loot Case: लखनऊ बैंक लूट में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए, निकला बिहार से कनेक्शन

Lucknow Bank Loot Case: अमिताभ यश ने बयान में कहा कि सोबिंद के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, एक कार में कुछ नकदी तथा सोना-चांदी बरामद किए गए और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

Lucknow Bank Loot Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में कथित रूप से शामिल दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए. इस बाबत पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी मीडिया को दी. अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया, जबकि एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने सनी दयाल (28) को मार गिराया. आरोप है कि दोनों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस पर फायरिंग कर बैठे आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के चिनहट थाने और अपराध शाखा की पुलिस जलसेतु चौकी के पास नियमित जांच कर रही थी तो उसने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवारों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरा बदमाश भाग गया. उन्होंने कहा कि घायल बदमाश को चिनहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और बाद में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोबिंद पर घोषित था इनाम

लखनऊ के चिनहट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधा रमण सिंह ने बताया कि बिहार का मूल निवासी सोबिंद कुमार दरअसल, बैंक लूट में वांछित संदिग्धों में से एक था. उधर, इस पूरे मामले में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने जारी एक बयान में कहा कि सोमवार देर रात करीब पौने 12 बजे जब लखनऊ के चिनहट थाने और अपराध शाखा की पुलिस जलसेतु चौकी के पास नियमित जांच कर रही थी. इसी दौरान उसने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवारों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं. इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरा बदमाश भाग गया. एक बदमाश के पास से मिली डायरी से उसकी पहचान सोबिंद कुमार के रूप में हुई जिस पर इनाम घोषित था.

4 साथ भागने में रहे थे सफल

गौरतलब है कि इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा (लखनऊ) में रविवार को लूट का मामला सामने आया था. शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि अपराधी बगल के खाली भूखंड की तरफ से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और करीब 40 लॉकर से सामान लूटकर ले गए. इसके पहले सोमवार को पुलिस ने लूट में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान अरविंद कुमार (घायल), बलराम और कैलाश के रूप में हुई. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें लौलाई गांव के पास से पकड़ा गया, जबकि सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा सहित चार साथी शुरू में भागने में सफल रहे थे.

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ का लेनदेन, 52 किलो सोना बरामद… सौरभ शर्मा के ठिकानों पर जारी IT की छापेमारी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00