Home Top News ‘लोकसभा चुनाव के नतीजों ने देश को सांस लेने की अनुमति दी’, कांग्रेस बोली- लोकतांत्रिक संस्थानों ने फिर से काम करना शुरू किया

‘लोकसभा चुनाव के नतीजों ने देश को सांस लेने की अनुमति दी’, कांग्रेस बोली- लोकतांत्रिक संस्थानों ने फिर से काम करना शुरू किया

by Sachin Kumar
0 comment
Lok Sabha elections results allowed country breathe Congress democratic institutions working

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने देश को सांस लेने की अनुमति दे दी है.

28 August, 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में BJP 60 से ज्यादा सीट जीतकर लोकसभा में पहुंच रही थी. लेकिन इस बार उसे 33 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा और इस कारण BJP पहली बार बहुमत का आंकड़ा छू नहीं पाई. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कहा कि इस चुनाव ने भारत को सांस लेने और लोकतांत्रिक संस्थानों को काम शुरू करने का मौका दिया है.

‘केंद्र सरकार ने कई मुद्दों पर यू-टर्न लिया’

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि BJP इस बात को स्वीकार करे या न करे लेकिन पिछले कुछ महीने में केंद्र सरकार ने कई मु्द्दों पर यू-टर्न लिया है. कांग्रेस नेता का मानना है कि भारत में ‘लोकतांत्रिक सुधारों की दूसरी लहर’ की आवश्यकता है, जिसके माध्यम से लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि इन सरकारी संस्थानों को समावेशी और लोकतांत्रिक बनाने की जरूरत है. इसके अलावा पार्टी ने भरोसा दिलाया है कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव पार्टी जरूर बड़े मार्जन से जीतेगी.

देश को सांस लेने की अनुमति मिल गई

लोकसभा चुनाव को लेकर जब मनीष तिवारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें नवंबर-दिसंबर 2023 में जाना होगा जहां पर BJP ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत दर्ज की थी. तब भारतीय जनता पार्टी को लगा कि यह उनके लिए काफी है. इसके बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया और उस दौरान उनके सांसदों ने संविधान को बदलने की बात कही थी, चुनाव के बाद जब रिजल्ट आया तो BJP 400 पार तो छोड़ों देश में वह 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं, विपक्षी गठबंधन ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि भले ही हम सत्ता में नहीं आ पाए लेकिन इन आंकड़ों ने एक चीज अच्छी की है कि अब इस देश को सांस लेने की अनुमति मिल गई है और संस्थानों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Supreme Court ने Hemant Soren के ‘सहयोगी’ को दी बेल, कहा- जमानत नियम है और जेल अपवाद

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00