Lalu Yadav and Bihar Politics: पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमला बोला था. अब RJD यानी राष्ट्रीय जनता के मुखिया लालू यादव ने हुंकार भरी.
Lalu Yadav and Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बिहार की सियासी धरती तपने लगी है. लंबे समय से शांत दिग्गज अब दहाड़ने लगे हैं. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमला बोला था. अब RJD यानी राष्ट्रीय जनता के मुखिया लालू यादव ने हुंकार भरी है. उन्होंने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि हमारे रहते हुए बिहार में BJP की सरकार नहीं बनेगी.
लालू ने पूछा- BJP कैसे बना लेगी सरकार
लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को NDA पर जोरदार हमला बोला. दरअसल, कुछ समय पहले BJP बिहार ने दिल्ली में जीत पर पोस्ट कर बड़ा बयान जारी किया था. पोस्ट में लिखा था कि दिल्ली में विपक्ष हुआ चित, अब बिहार की बारी है.
इसी पर लालू यादव ने अपने अंदाज में कहा कि बिहार में दिल्ली चुनाव नतीजे का कोई असर नहीं पड़ेगा. BJP की ओर से बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि कैसे बना लेगी. उन्होंने फिर कहा कि हम लोगों के रहते हुए BJP बिहार में कैसे सरकार बना लेगी? उन्होंने दावा किया कि BJP को जनता पहचान चुकी है, इसलिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
कोई कितना भी बड़ा दावा कर ले. बिहार में सिर्फ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. लालू यादव के बयान पर JDU यानी जनता दल यूनाइटेड का बड़ा पलटवार सामने आया है. JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए दोहराया कि लालू प्रसाद यादव आपको तेजस्वी यादव ने राजनीतिक तौर पर नजर बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के नेताओं ने ही बढ़ाई पार्टी की टेंशन, आलाकमान पर उठाए सवाल, जानें क्यों मचा बवाल
BJP-JDU ने किया लालू पर बड़ा पलटवार
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि आप तेजस्वी यादव से होशियार हो जाइए, नहीं तो जो महुआ बाग में छोटी-मोटी दुकान चल रही हैं, तेजस्वी यादव उसे भी बंद करवा देंगे. नीरज कुमार ने कहा कि साल 2025 से 30 तक फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ही सरकार बनेगी.
BJP के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जब उनका सपना टूटेगा, तो हकीकत सामने आ जाएगी. RJD कभी खड़ी भी नहीं हो पाएगी. बिहार के लोग राज्य को जंगलराज और लालटेन युग में कभी जाने नहीं देंगे.
BJP बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनकी आंखों की रोशनी कम हो गई है और जिनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उन्हें बिहार का विकास कभी नहीं दिखेगा. बता दें एक दिन पहले नीतीश कुमार ने भी विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने साल 2005 से पहले के हालात को लेकर लालू यादव का बिना नाम लिए खूब सुनाया है. ऐसे में चुनाव से पहले ही बिहार में सियासी पारा हाई होने लगा है.
यह भी पढ़ें: नए साल में पहली बार नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, खुले मंच से लालू को ललकारा, विपक्ष पर करारा हमला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram