Khan Sir BPSC Protest: खान सर के कोचिंग खान ग्लोबल स्टडीज की ओर से दावा किया गया है कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पटना पुलिस ने बयान दिया है.
Khan Sir BPSC Protest: बिहार में इस समय 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हलचल तेज है. इस बीच खान सर के नाम से मशहूर रहमान खान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खान सर के कोचिंग खान ग्लोबल स्टडीज की ओर से दावा किया गया है कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस पूरे मामले पर पटना पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही तथ्यहीन और भड़काऊ जानकारी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है.
ग्लोबल स्टडीज ने किया था X पर पोस्ट
दरअसल, एक दिन पहले यानी 6 दिसंबर को बिहार BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 13 दिसंबर को होने वाली 70वीं परीक्षा के नियमों में हुए बदलाव को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में उग्र प्रदर्शन किया. BPSC के मुख्यालय भारी संख्या में छात्रों ने धरना दिया.
इस दौरान खान सर समेत कई कोचिंग संचालक और शिक्षक भी शामिल हुए. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया. इस बीच छात्रों ने दावा किया कि खान सर को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मामले को लेकर ग्लोबल स्टडीज ने भी अपने X हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आज दिनांक 07.12.24 की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज ( @kgs_live ) नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 7, 2024
पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई… pic.twitter.com/nVeULIKTPN
यह भी पढ़ें: क्या है म्यूल बैंक अकाउंट जिसके विज्ञापन में दिखा गधा, जानें क्यों अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
खुद ही गर्दनीबाग थाने गए थे खान सर
इस पूरे मामले पर पटना पुलिस ने भी X हैंडल पर पोस्ट कर इन तरह के दावों को तथ्यहीन और भड़काऊ बताया. पटना पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा कि शनिवर की सुबह सोशल मीडिया साइट X पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है. दावों का खंडन करते हुए SDPO सचिवालय ने बताया कि पटना पुलिस की ओर से खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस ने कहा कि वह खुद ही गर्दनीबाग थाने में मजिस्ट्रेट से मिलने गए थे और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया. पुलिस ने साथ ही कहा कि सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ,तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: देश की इकोनॉमी को डिरेल करने की साजिश, BJP सांसद ने लगाए राहुल गांधी पर गंभीर आरोप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram