Karnataka Ganesh Immersion Procession Violence: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, इस हिंसा में स्थानीय पुलिस ने 46 लोगों को हिरासत में लिया है.
12 September, 2024
Karnataka Ganesh Immersion Procession Violence: दक्षिण के अहम राज्य कर्नाटक से बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के मांड्या में बुधवार को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके हालात पर काबू किया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में स्थानीय पुलिस ने 46 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस हिंसा के इस मामले में जांच में जुट गई है.
मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान हिंसा
समाचार एजेंसी पीटीईआई के मुताबिक, कर्नाटक के मांड्या में बुधवार को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. जुलूस के दौरान पथराव किया गया. झड़प के दौरान भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया,जिससे काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ है. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
मस्जिद के पास निकाला गया था जुलूस
इस हिंसा के मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि बुधवार शाम को करीब साढ़े सात बजे जुलूस में 50 लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान मस्जिद के पास से जब जुलूस निकाला तो दोनों समुदायों के बीच विवाद गया. तुरंत हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें तितर-बितर कर दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों समूहों के बीच बाद में भी झड़पें हुईं. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस दोनों समुदायों के साथ बातचीत कर रही है, जिसके बाद हालात जल्द काबू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही सांसद इंजीनियर राशिद ने PM पर बोला हमला, कहा- मोदी का नया कश्मीर नाकाम