J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने शुक्रवार को फिर से आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर पोस्टर लहराया.
J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. बारामूला के सांसद शेख अब्दुल रशीद (रशीद इंजीनियर) के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने शुक्रवार को फिर से आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर पोस्टर लहराया, लेकिन तब ही विपक्ष के नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद विधायकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. एक विधायक तो विरोध करते हुए टेबल पर चढ़ गए. इसके बाद मार्शल ने खुर्शीद अहमद को सदन से बाहर निकाल दिया गया. BJP विधायकों और मार्शलों के बीच विवाद के बाद गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जमीन पर भी गिर गए खुर्शीद अहमद
जब मार्शल खुर्शीद अहमद को बाहर ले जाने की कोशिश कर रही थी तो इस दौरान वो जमीन पर भी गिर गए. इसके बाद घसीटते हुए उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया गया. विपक्षी सदस्यों ने लगातार चौथे दिन भी पूर्ववर्ती राज्य की विशेष स्थिति की बहाली के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही जैसे ही गुरुवार को शुरू हई BJP विधायकों ने पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए. BJP विधायक खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लग गए. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली को बवाल हो रहा है.
बुधवार को भी हुआ था हंगामा
बता दें कि बुधवार को भी विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई भी हुई थी. दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई थी. इसके बाद BJP के कई विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया. इस धक्का-मुक्की में 3 विधायक घायल हो गए थे. विधानसभा में सबसे पहले विधायक खुर्शीद अहमद शेख बुधवार को भी अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया था, जिसे देख BJP के
विधायक भड़क गए थे.
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: आज महाराष्ट्र में गरजेंगे पीएम मोदी, एक हफ्ते में 9 रैलियों को करेंगे संबोधित