Haryana Election : JJP-ASP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
Haryana Election : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने विधानसभा चुनाव के लिए 34 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं, रानिया विधानसभा सीट पर JJP-ASP ने पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन देने का फैसला किया है. बता दें कि रणजीत सिंह चौटाला ने हाल ही में BJP से इस्तीफा दे दिया था.
रणजीत चौटाला लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
रणजीत चौटाला पहले रानिया से निर्दलीय विधायक थे. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने BJP का दामन थाम लिया था. हिसार संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन वो हार गए. हाल ही में पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि वह फिर से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. ऐलनाबाद से इनेलो के मौजूदा विधायक अभय सिंह चौटाला फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. यमुनानगर से इंतजार अली, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार, कालांवाली से गुरजंत और आदमपुर से कृष्ण गंगवा को पार्टी ने टिकट दिया है.
किसको कहां से मिला टिकट
JJP ने हिसार से रवि आहूजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सूदाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीम सोनू बाल्मीकि, हथीन से रविंदर सहरावत और फरीदाबाद एनआईटी से करामत अली को उम्मीदवार बनाया है. ASP उम्मीदवारों में रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा बाल्मीकि हैं. वहीं, गठबंधन ने रादौर सीट से एएसपी उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है. सोनीपत से एएसपी के राजेश खान चुनाव लड़ेंगे जबकि नूंह से जेजेपी के बीरेंद्र सिंह मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट की जारी, जानिए कैथल सीट से किसको मिला टिकट