Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि उनकी पार्टी और कांग्रेस (Congress) राज्य में 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में चुनावों की तारीखों का एलान होते ही सियासी हलचल बढ़ गई है. इसी क्रम में JMM यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की ओर से बड़ा बयान दिया गया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री और JMM नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि उनकी पार्टी और कांग्रेस (Congress) राज्य में 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बची 11 सीटों के लिए वामदल और RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल में बातचीत चल रही है. वहीं, NDA में भी सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है.
11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे RJD-वामदल
बता दें कि कांग्रेस, JMM , RJD और वामदल झारखंड में एक साथ मिलकर I.N.D.I.A. ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी दल आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि राज्य की 81 सीटों में से 70 सीटों पर कांग्रेस और JMM अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि बाकी बची 11 सीटों पर RJD और वामदल की बातचीत जारी है.
हेमंत सोरेन ने बताया कि यह फैसला सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान लिया गया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे अखिलेश यादव, जानें क्यों मिलेंगे MVA नेताओं से
NDA ने भी किया सीट शेयरिंग का एलान
वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेतृत्व वाले NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. NDA की ओर से सीट शेयरिंग का भी एलान कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक BJP राज्य की 81 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा AJSU यानी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन 10, जनता दल-यूनाइटे 2, लोक जनशक्ति पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि पहले चरण की 43 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी.
बता दें कि 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. नतीजे 23 नवबंर को जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अब हरियाणा से Congress के लिए बुरी खबर, लालू के समधी ने छोड़ी पार्टी; नाराजगी पर सस्पेंस