Jharkhand Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के छतरपुर और पांकी में जमकर हुंकार भरी. उन्होंने यूपी के सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया, लेकिन राज्य में सियासी हलचल तेज है.
इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के छतरपुर और पांकी में जमकर हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने केंद्र की NDA सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए बोला हमला
छतरपुर की चुनावी रैली में सोमवार (11नवंबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो, कटेंगे’ बयान की कड़ी निंदा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों नेता खुद काट रहे और खुद बांट रहे हैं. पहले तय कर लें कि दोनों में कौन सा नारा सही है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए कहा कि वह कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे. यह सब बोलना एक साधु का काम नहीं है. यह कोई आतंकी ही बोल सकता है, वह नहीं बोल सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता है. ‘बंटेंगे तो, कटेंगे’ के नारे के जवाब में उन्होंने नारा दिया कि हम डरेंगे, तो मरेंगे. हम डरने वालों में से नहीं है.
वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ पर हमला जारी रखते हुए करते हुए आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ ‘मुख में राम, बगल में छुरी’ और ‘मेमने के भेष में भेड़िया’ में विश्वास करते हैं.
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार निर्वाचित सरकारों को गिराने और विधायकों को खरीद रही है.
यह भी पढ़ें: 10 लाख की सुपारी, स्नैप चैट पर बिश्नोई से बात; जानें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शिवा ने क्या खोले राज
उपमुख्यमंत्री ने बताया सनातन विरोधी बयान
चुनावी रैली में उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी के साथ चलने की भी बात उन्होंने कही.
इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास सनातन संस्कृति पर हमला करने वालों का समर्थन करने का रहा है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से सनातन धर्म और संतों के खिलाफ दिया गया बयान किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के इतिहास का हिस्सा है, क्योंकि उन्होंने हमेशा भारत की सनातन संस्कृति पर हमला करने वालों का पक्ष लिया है.
उन्होंने माफी की मांग करते हुए कहा कि सनातन धर्म ने हमेशा हमारे देश की संस्कृति की रक्षा की है और कांग्रेस पार्टी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Al-Qaeda रच रहा देश में आतंकी हमले की साजिश! NIA को मिले सबूत, क्या है बांग्लादेश कनेक्शन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram