Jharkhand Election 2024: झारखंड में की ऐसी 32 सीटें हैं, जिनपर महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक मानी जाती है. इसमें हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन की भी सीटें शामिल हैं.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने वाला है. इससे पहले सभी दलों के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है. सभी दलों की ओर से मतदाताओं को साधने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.
बता दें कि इस बीच 30 से ज्यादा सीटों पर महिला मतदाता निर्णायक भूमिका में है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की भी सीटें शामिल हैं.
Jharkhand Election 2024: बरहेट-सरायकेला सीट पर दिखेगा असर
बता दें कि झारखंड में की ऐसी 32 सीटें हैं, जिनपर महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक मानी जाती है.
इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बरहेट और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरायकेला केला सीट भी शामिल है, जहां से उनकी पार्टियों ने उन्हें टिकट दिया है. इन 32 सीटों में से 26 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं.
साथ ही इन 32 सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री और JMM प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है.
बरहेट सीट पर 2.25 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1.15 लाख महिलाएं और 1.09 लाख पुरुष मतदाता रजिस्टर्ड हैं. वहीं, BJP ने सरायकेला सीट से चंपई सोरेन को टिकट मिला है.
इस सीट पर भी 3.69 लाख से अधिक मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें 1.83 लाख पुरुष और 1.85 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.
मझगांव में सबसे अधिक महिला मतदाता रजिस्टर्ड
बता दें कि राज्य की 81 सीटों में 32 सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, उनमें मझगांव, बरहेट, मनिका, सिसई, सिमडेगा, हटिया, जामताड़ा, नाला पाकुड़ और शिकारीपाड़ा सीट शामिल हैं.
वहीं, घाटशिला, जुगसलाई, खरसावां, महेशपुर, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, मनोहरपुर, तमाड़, कांके, मांडर, तोरपा, खूंटी, बिशुनपुर, जगरनाथपुर, चक्रधरपुर, खिजरी, लिट्टीपाड़ा, बोरियो, गुमला, लोहरदगा और कोलेबिरा भी शामिल हैं.
बता दें कि झारखंड राज्य में लगभग 2.60 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं. बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 2.23 करोड़ थी.
वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. मतदाता सूची के मुताबिक मझगांव में 1.21 लाख महिला मतदाता और 1.12 लाख पुरुष मतदाता रजिस्टर्ड हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में BJP की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 121 उम्मीदवार फाइनल
महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए हो रहे हैं प्रयास
ऐसे में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल ओर से जमकर प्रयास किए जा रहे हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी यानी BJP की ओर से महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू की गई है.
वहीं, राज्य की JMM सरकार ने ‘मैय्या सम्मान योजना’ की शुरुआत की है. बता दें कि ‘मैय्या सम्मान योजना’ के तहत राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर माह 1 हजार रुपये जमा किए जाते हैं.
चुनाव के मद्देनजर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा कि है कि अगर JMM सत्ता में आई, तो दिसंबर से यह राशि बढ़ाकर 2.5 हजार रुपये प्रति माह कर दी जाएगी.
वहीं, BJP ने अपने घोषणापत्र में सरकार बनने पर महिलाओं के बैंक खातों में 2,100 रुपये प्रति माह डालने का एलान किया है.
बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होने वाले हैं और 23 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू ने किया बड़ा ‘खेला’, शहाबुद्दीन के परिवार के साथ मिलकर बनाया बड़ा प्लान
Follow Us On