Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Elections 2024) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
Jharkhand Chunav: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Elections 2024) के मद्देनजर उम्मीदवार की पहली सूची जारी कर दी है. शनिवार शाम को जारी पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. झारखंड के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची (Jharkhand BJP Candidates List 2024) में कई दिग्गज उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें बड़ा नाम सीता सोरेन का है, जिन्हें BJP ने जामताड़ा से टिकट दिया है. इसी तरह BJP प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
Jharkhand Assembly Election 2024 पूर्व सीएम चंपई सोरेन को भी मिला टिकट
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Former Chief Minister of Jharkhand Champai Soren) को सरायकेला सीट से BJP ने टिकट दिया है, जबकि गीता बालमुचू चाईबासा से, गीता कोड़ा जगनाथपुर से और मीरा मुंडा पोटका से मैदान में उतारा गया है.
13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ रही है. BJP ने 13 और 20 नवंबर को होने वाले दो चरणों के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आगामी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
फिलहाल हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें है. फिलहाल राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इसके मुखिया हेमंत सोरेन हैं, जबकि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सहयोगी के तौर पर सरकार में शामिल हैं. दरअसल, झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटें जरूरी हैं, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने मिलकर सरकार बनाई.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में अखिलेश ने MVA से मांगी 12 सीटें, 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
कृपया जुड़े रहें लाइव टाइम्स से.