Home RegionalChhattisgarh Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत, IED विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद

by Divyansh Sharma
0 comment
Jawan Killed, Chhattisgarh, itbp, IED, Naxalites, Live Times

Jawan Killed In Chhattisgarh: दोनों सुरक्षाकर्मी नक्सलियों (Naxalite) की ओर से किए गए IED विस्फोट में शहीद हुए हैं. सुरक्षाकर्मी ITBP में तैनात थे.

Jawan Killed In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

दोनों सुरक्षाकर्मी नक्सलियों (Naxalite) की ओर से किए गए IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) के विस्फोट में शहीद हुए हैं.

दोनों सुरक्षाकर्मी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में तैनात थे. वहीं इस हमले में छत्तीसगढ़ पुलिस के भी दो जवान भी घायल हो गए.

Jawan Killed In Chhattisgarh: अबूझमाड़ में हुआ धमाका

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह विस्फोट छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित जिले नारायणपुर में हुआ है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को नक्सलियों की ओर से गए एक IED धमाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान शहीद हो गए.

वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ (Abujmarh) क्षेत्र के कोडलियार जंगल में हुई. सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम इस दौरान एंटी नक्सल अभियान पर थे.

उन्होंने बताया कि ITPB, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और जिला बल के जवान ओरछा, इराकभट्टी और मोहंदी इलाकों में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान धमाका हुआ.

यह भी पढ़ें: Flight Bomb Threat: बम से उड़ाने की धमकी और करोड़ों रुपये स्वाहा, अब तक कितना हुआ नुकसान?

बस्तर फाइटर्स के हैं घायल जवान

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब गश्ती दल अभियान के बाद लौट रहे थे. हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

उन्होंने कहा चार में से दो ITBP कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, दो घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जवानों की पहचान महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पवार (36) और आंध्र प्रदेश के कडप्पा निवासी के राजेश (36) के रूप में हुई है. दोनों शहीद ITBP के 53वीं बटालियन के जवान थे.

वहीं, घायल कर्मियों को हवाई मार्ग से रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बस्तर संभाग में इस साल अब तक 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने 189 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपियों का नेपाल सीमा पर एनकाउंटर; पुलिस ने मारी गोली

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00