Jammu-Kashmir: घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच इस बात की जानकारी सामने आई थी कि कुछ ग्रामीण पुलिस और सुरक्षाबलों के बजाए आतंकियों की मदद कर रहे हैं.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में ताजा आतंकी वारदातों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की चिंता बढ़ गई है.
इस बीच जम्मू-कश्मीर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को LoC यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों से बड़ा सहयोग मांगा है. उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ संबंध सुधारने और सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है.
आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिलने की जानकारी
दरअसल, घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच इस बात की जानकारी सामने आई थी कि कुछ ग्रामीण पुलिस और सुरक्षाबलों के बजाए आतंकियों की मदद कर रहे हैं. इस मामले में कुछ दिनों पहले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
ऐसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है. आतंकियों और आतंकी हमलों को जड़ से खत्म करने के लिए बुधवार को पुंछ के SP शफकत हुसैन LoC यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास के दिगवार और तेरवान गांवों का दौरा किया.
साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से लंबी बातचीत की. उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया. उन्होंने पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की मदद के लिए सहयोग भी मांगा.
यह भी पढ़ें:
जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के DIG ने भी किया दौरा
पुंछ के SP ने इस दौरान ग्रामीणों को उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में पुलिस की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन भी दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल समेत गंभीर चुनौतियों पर चर्चा की.
SP ने उन्हें पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि इन मुद्दों को आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही इलाके में सेना LoC पर गश्त बढ़ाने और आपात स्थितियों में सेना जल्द कार्रवाई के बारे में भी ग्रामिणों को बताया.
इसके अलावा जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के DIG शिव कुमार शर्मा ने भी एक दिन पहले तीनों सेक्टरों के पास के गांवों का दौरा किया. साथ ही ऐक नाला, फघू नाला, चकरोई और साई में पुलिस अधिकारियों और ग्राम रक्षा समूह के सदस्यों के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी में थम नहीं रहा रोपवे को लेकर प्रदर्शन, शुरू हुआ पुलिस का एक्शन; हिरासत में दो लोग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram