Kulgam Encounter: साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के अदिगाम गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.
28 September, 2024
Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के बीच आतंकी हमले का मामला सामने आया है. ताजा मामले में साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें 3 जवानों के एक पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी सामने आई है. कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा है- ‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल लगातार जवाब दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दो से ज्यादा आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को भी बुलाया गया है.
ऑपरेशन में घायल हुए जवान
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के आदिगाम इलाके में चल रही मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकदियों के साथ शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के 3 जवान और 1 पुलिस अधिकारी (ASP) घायल हो गए. इन सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
दोनों के बीच जारी गोलीबारी
खबर लिखे जाने तक इलाके में ऑपरेशन जारी था. इससे पहले आदिगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है और जल्द ही आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा या फिर मार गिराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: देहरादून में आधी रात रेलवे स्टेशन पर ऐसा क्या नजर आया? भड़क गई ‘नफरत’ की आग