Meloni comment : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच वर्षों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है.
Meloni comment : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का भारत को लेकर बड़ा सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच ढाई वर्षों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है. जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसका रूस और यूक्रेन दोनों के साथ ही अच्छे रिश्ते हैं.
भारत की अहम भूमिका
बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकता के बाद यह बयान दिया है. उन्होंने चीन को लेकर भी बात की. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि भारत दरअसल यूक्रेन के साथ बातचीत को सुविधाजनक बनाने में भूमिका निभा सकता है, क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पुतिन, ज़ेलेंस्की और अमेरिकियों के साथ स्वतंत्र रूप से संवाद करते हैं.
यूक्रेन को नहीं छोड़ा जा सकता
जॉर्जिया मेलोनी ने रूसी आक्रमणकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में कीव को इटली के समर्थन को दोहराया. उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय कानून के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो संकट और अराजकता बढ़ जाएगी. मेलोनी ने कहा कि यूक्रेन को उसके भाग्य पर नहीं छोड़ा जा सकता है.
पीएम मोदी ने की थी यूक्रेन की यात्रा
पीएम मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा की थी, जो कि 1991 में देश की आजादी के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी. इस दौरान पीएम मोदी ने वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से रूस के साथ सीधी बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को युद्ध को समाप्त करने में देरी नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Election 2024 : परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर भी होगा चुनाव