IT Raid On Jharkhand CM Hemant Soren Personal Secretary: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई है.
IT Raid On Jharkhand CM Hemant Soren Personal Secretary: झारखंड में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होने वाला है. इस बीच बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सेक्रेटरी सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इनकम टैक्स विभाग ने सुनील श्रीवास्तव के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है. इनकम टैक्स विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से रांची समेत कई शहरों में हड़कंप मच गया है.
JMM के केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं कि सुनील श्रीवास्तव
सुबह-सुबह शुरू हुए इस रेड में राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर स्थित सुनील श्रीवास्तव के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CRPF की एक टीम आयकर टीमों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अवैध शराब व्यापार और खनन से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने वाला है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सेक्रेटरी सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर पड़ी इस रेड को अहम माना जा रहा है.
इसे झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से हवाला के माध्यम से रुपयों का लेनदेन को लेकर रेड मारी गई है.
गौरतलब है कि सुनील श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सेक्रेटरी होने के साथ ही JMM यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में समोसे आए थे सुक्खू के लिए, खा लिए सीएम के स्टाफ ने; अब होगी मामले की CID जांच
14 अक्तूबर को ED ने की थी कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले भी झारखंड से छापेमारी की खबरें आ चुकी हैं. इससे पहले 14 अक्तूबर को हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के ठिकानों पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की थी.
यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए कथित घोटाले से जुड़ी हुई थी. इस पर हेमंत सोरेन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा था कि कभी ED, कभी CBI, कभी कोई और जांच एजेंसी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की NDA सरकार ने अरबों रुपये खर्च किए हैं, उनकी छवि को बिगाड़ने में.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि 11 साल से केंद्र में BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार सत्ता में है. 5 साल झारखंड में BJP की सरकार रही.
उन्होंने पूछा कि फिर भी रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी? उन्होंने पूछा कि क्यों पांच सालों में 13 हजार स्कूल बंद कर दिए गए. 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए और क्यों पांच साल में एक JPSC की परीक्षा नहीं आयोजित की गई? वृद्धा/विधवा पेंशन क्यों नहीं बढ़ा?
यह भी पढ़ें: BJP के विरोध के बाद भी अजीत पवार ने उठाया बड़ा कदम, नवाब मलिक को लेकर बढ़ी सियासी हलचल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram