Sambhal News : संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और उसके बाद प्रशासन ने इंटरनेट पर रोक लगा दी थी. लेकिन स्थिति को देखते हुए 5 दिन बाद एक बार फिर इंटरनेट बहाल कर दिया गया है.
Sambhal News : उत्तर प्रदेश संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट बहाल कर दिया. इसी बीच संभल के जिला प्रशासन ने किसी भी राजनीतिक पार्टी के आने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी अभी पुलिस की तैनाती की गई है ताकि हालात को पूरी तरह से काबू में किया जा सके.
किसी भी पार्टी के नेता की एंट्री पर रोक
सूचना से पता चला है कि संभल का जिला प्रशासन ने आने वाले 10 दिनों तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता की जिले में एंट्री पर रोक लगा दी है. यह रोक पहले 30 नवंबर तक लगाई गई थी लेकिन हालातों का जायजा लेने के बाद इसे 10 दिनों तक बढ़ा दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि 10 दिनों एक बार फिर परिस्थिति को देखा जाएगा उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा. वहीं, समाजवादी पार्टी ने कहा कि 30 नवंबर को 15 सदस्यों का एक पैनल संभल जाएगा और उसके बाद पीड़ितों से बातचीत करने के बाद रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपेगा.
शांति से अदा की गई जुमे की नमाज
संभल के जिलाधिकारी राजेंन्द्र पैंसिया ने कहा कि हिंसा की सभी जगहों का जायजा लिया जा चुका है. शांति और सुरक्षा बैठकें भी कर ली गई हैं वहां किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई. परिस्थिति को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करवाई गई. उन्होंने आगे कहा कि संभल के लोग शांति बहाल करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत है. खास बात यह रही कि प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पूरी हो गई.
यह भी पढ़ें- सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले विपक्ष में बैठे, PM मोदी बोले- गुमराह करने के बाद सरकार बनाई