Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में भारत की तरफ से शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता है.
01 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में भारत की तरफ से शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस ओलिंपिक में यह भारत का तीसरा मेडल है. इससे पहले स्वप्निल कुसाले ने 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में भारत की तरफ से गोल्ड मेडल जीता था. उनके इस प्रदर्शन से भारत के लोगों में काफी उत्साह है.
12 साल बाद ओलिंपिक में किया डेब्यू किया
स्वप्निल कुसाले का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है. स्वप्निल कुसाले 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने पहली बार ओलिंपिक में डेब्यू किया है. अपने पहले ही ओलिंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.
एमएस धोनी को मानते हैं रोल मॉडल
आपको बता दें कि स्वप्निल महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना रोल मॉडल मानते हैं. स्वप्निल भी महेन्द्र सिंह धोनी की तरह सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं. स्वप्निल की मां महाराष्ट्र के कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं. स्वप्निल के पिता और भाई एक स्कूल में टीचर हैं.