IND vs NZ Test Series : भारत में पहली बार न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले जीतकर अपना दबदबा बना दिया.
26 October, 2024
IND vs NZ Test Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया तीन मैचों की सीरीज में 2 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला गया था जहां कीवी टीम ने 8 विकट से जीत लिया. इसी बीच दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया और कीवियों ने दूसरा मैच 113 रनों से हरा दिया. बता दें कि तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
69 साल का सूखा किया खत्म
न्यूजीलैंड ने साल 1955 से भारत में टेस्ट सीरीज खेलने की शुरुआत की थी, लेकिन यहां पर उसने कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी. यह क्रिकेट है जहां पर इतिहास रचे जाते हैं और रिकॉर्ड भी तोड़े जाते हैं. टॉम लेथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 69 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय सरजमीं पर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरे मुकाबले में भी टीम के जीतने का प्रयास करेगी और भारतीय टीम अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया के खिलाड़ी हुए ढेर
न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में 259 रन बनाए और टीम इंडिया 156 रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं, कीवी टीम 103 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत के साथ 255 रनों बनाए. जहां कुलमिलाकर भारतीय टीम को 359 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 113 रनों से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें- India Tour Of South Africa : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हुआ एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट