Maharashtra Assembly Elections : राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
Maharashtra Assembly Elections : एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है. राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बता दें कि पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा लोकसभा चुनाव से पहले ही शिवसेना में शामिल हुए थे.
आदित्य ठाकरे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
राज्यसभा में छह साल का कार्यकाल होने के बावजूद मिलिंद देवड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है. उनके नामांकन के बाद से वर्ली में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. वहीं, BJP की प्रवक्ता शाइना एनसी ने भी मुंबई में मुंबादेवी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया. मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. चुनाव से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख चार नवंबर निर्धारित की गई है.
नीलेश राणे को पार्टी ने दिया टिकट
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने BJP के लोकसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को कुडाल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है तो उनके छोटे भाई और मौजूदा विधायक नितेश राणे को सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से मैदान में उतारा है. वहीं, वाशिम जिले के रिसोड से पूर्व सांसद भावना गवली को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि एक अन्य एमएलसी अमश्या पडवी, धुले जिले के अक्कलकुवा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें : Gujarat: एकता नगर में दिखेगी एकता की झलक, जानें क्यों खास होगा पीएम मोदी का गुजरात दौरा