Gondia Accident : गोंदिया में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
Gondia Accident : महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मौतों का आकंड़ा बढ़ने की पूरी उम्मीद है. साथ ही यह घटना एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर से महाराष्ट्र रोड ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसके बाद यह भयंकर हादसा हुआ है. बस पलटने के बाद उसके नीचे कुछ लोग दब गए थे जिसके बाद कुछ लोगों की मौत मौके पर हो गई.
तेज रफ्तार से चल रही बस पलटी
यह दुर्घटना करीब 12:30 के बीच हुई थी. नागपुर से गोंदिया जा रही बस जब सड़क के मोड़ पहुंची तो अचानक पर एक बाइक आ गई. इसके बाद बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को मोड़ दिया और तेज रफ्तार से चल रही बस अचानक पलट गई. जिसकी वजह से कुछ यात्री बस के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के वक्त बस में करीब 35 लोग थे. दूसरी तरफ वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
दुर्घटना में हुई में लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये देने का एलान किया है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया और घटना स्थल पर मौजूद लोगों की तरफ से सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही घटना के बाद जर्जर हुई बस को उठाने के लिए किरेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटा दिया गया. फिलहाल पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द बस ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग का सदस्य बना भारत, वैश्विक शांति में दे रहा है कई वर्षों से योगदान