High Alert in UP: 1992 में 6 दिसंबर को ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया था. इसी को लेकर सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है.
High Alert in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. दरअसल, 6 दिसंबर को लेकर सूबे में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है.
साथ ही शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ही है. दरअसल, साल 1992 में 6 दिसंबर को ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया था. इसी को लेकर सरकार ने पूरी तरह से मुस्तैद है.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
दरअसल, 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर अयोध्या समेत कई जगहों पर प्रशासन शुरू से ही सख्ती बरत रही है. इस साल भी पुलिस ने कई जगहों पर धारा 163 (धारा 163 को पहले धारा 144 के नाम से जाना जाता था) लागू कर दिया है.
इसमें अयोध्या के अलावा कई संवेदनशील इलाके जैसे संभल, सहारनपुर और मथुरा समेत कई इलाके शामिल हैं. वहीं, 6 दिसंबर को शुक्रवार को जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी. इसे लेकर सरकार और भी मुस्तैद हो गई है.
सोशल मीडिया पर किसी झूठी खबर और अफवाह को रोकने के लिए पुलिस पैनी नजर रख रही है. वहीं, जगह-जगह चेकिंग और बैरिकेडिंग के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. खुफिया तंत्र और पुलिस अराजक तत्वों पर भी लगातार नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: ‘संभल-बांग्लादेश में हिंसा करने वालों का DNA एक’, बांटने वालों को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान
ड्रोन कैमरे से भी रखी जा रही नजर
बाबरी विध्वंस की बरसी के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से भी संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है. किसी भी अप्रिय घटना होने पर और अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन तैयार है.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के पास भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक मथुरा में करीब एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
इस दौरान शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर हर शख्स को कड़ी चेकिंग से गुजरना होगा. कई घरों की छत पर भी पुलिस के जवान तैनात किए हैं.
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि है कि गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, संभल और किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती.
यह भी पढ़ें: कभी RSS के रहे खास, BJP ने किया दरकिनार, जानें कौन हैं राम निवास गोयल जो बने AAP के खास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram