Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की खबर से प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और इसी कड़ी में प्रशासन ने अहम फैसला लिया है जहां हेलॉकॉप्टर का किराया आधा कर दिया है.
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 की भव्यता को देखते हुए यूपी प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नई और रोमांचक सुविधा शुरू की गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महाकुंभ की हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया आधे से भी अधिक घटाकर 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. वहीं, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलीकॉप्टर यात्रा 13 जनवरी, 2025 से शुरू होगी.
इस वेबसाइट पर करा सकते हैं बुकिंग
आधिकारिक बयान के अनुसार, महाकुंभ में हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया अब 3 हजार रुपये से घटाकर 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति से कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से किराया आधा करने के फैसले से पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर भव्य महाकुंभ का हवाई दृश्य देखने को मिलेगा. पर्यटक www.upstdc.co.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. इस वेबसाइट को भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस की तरफ से संचालित किया जाएगा. साथ ही मौसम के आधार पर सवारियों को हवाई यात्रा कराई जाएगी.
कई प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति
उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेले वाले स्थल पर जल और साहसिक खेलों की तैयारी भी की हैं जिसमें 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो, वाटर लेजर शो और अन्य गतिविधियां होंगी. 40 दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान देश भर से प्रसिद्ध कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे जिसमें यूपी दिवस भी शामिल होगा. इसके अलावा पर्यटन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरह से करें. इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही न देखने को मिले क्योंकि महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं उन्हें कोई भी समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- पौष पूर्णिमा से शुरू होगा अमृत स्नान, भारी संख्या में डुबकी लगाने उमड़े लोग; CM योगी ने कही ये बात