Home RegionalHaryana हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस को झटका, BJP की बंपर जीत, हुड्डा के गढ़ में भी नहीं बची लाज

हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस को झटका, BJP की बंपर जीत, हुड्डा के गढ़ में भी नहीं बची लाज

by Divyansh Sharma
0 comment
Haryana, Nikay Chunav, Congress, BJP,

Haryana Nikay Chunav Results 2025: 10 में से 9 सीटों पर BJP के प्रत्याशियों ने बाजी मार ली हैं. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है.

Haryana Nikay Chunav Results 2025: हरियाणा में मेयर चुनाव में कांग्रेस को फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है. पिछले साल हरियाणा के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का मेयर चुनाव में भी खाता नहीं खुल पाया है. सभी 10 में से 9 सीटों पर BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.

इन-इन सीटों पर हुए थे चुनाव

मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में इस महीने की शुरुआत में मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे. इसमें अब BJP ने भारी जीत दर्ज की है. इसमें से अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर पद के लिए उपचुनाव भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जनता के पैसों के दुरुपयोग’, AAP मुखिया केजरीवाल के खिलाफ दर्ज होगी FIR

किस सीट से किसे मिली जीत

अंबाला- अंबाला में मेयर पद के लिए BJP उम्मीदवार शैलजा सचदेवा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अमीषा चावला को 20,487 मतों से हराया है.

फरीदाबाद- फरीदाबाद में BJP उम्मीदवार परवीन जोशी ने कांग्रेस की लता रानी को 3,16,852 रिकॉर्ड मतों से हराया है.

गुरुग्राम- गुरुग्राम में BJP की राज रानी ने कांग्रेस की सीमा पाहुजा ने 1,79,485 मतों से हराया है.

मानेसर- मानेसर में BJP उम्मीदवार सुंदर लाल निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव से चुनाव हार गए. इंद्रजीत यादव ने 2,293 वोटों से जीत हासिल की है.

सोनीपत- सोनीपत में BJP के वरिष्ठ नेता राजीव जैन ने कांग्रेस की कोमल दीवान को हराकर जीत दर्ज की है. 34 हजार 749 मतों के अंतर से BJP को जीत मिली है.

पानीपत- पानीपत में BJP प्रत्याशी कोमल सैनी ने कांग्रेस की सविता गर्ग को हराया है.

रोहतक- रोहतक में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है. रोहतक भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. फिर भी इस सीट पर BJP प्रत्याशी राम अवतार ने कांग्रेस के सूरजमल किलोई को 45,198 मतों से हरा दिया है.

यमुनानगर- यमुनानगर में BJP की सुमन ने कांग्रेस की किरन देवी को हरा दिया है.

हिसार- हिसार में BJP प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने 64 हजार 456 मतों से कांग्रेस के कृष्ण टिटू सिंगला को मात दी है.

करनाल- करनाल में BJP की रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मनोज वाधवा को 25,359 मतों के अंतर से हराया है.

यह भी पढ़ें: झटका Vs हलाल! महाराष्ट्र में मल्हार सर्टिफिकेट पर क्यों मच गया बवाल? जानें हर एक डिटेल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00