Haryana Election Result 2024 Live : मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.
Haryana Election Result 2024 Live : हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सत्तारूढ़ BJP को तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का भरोसा है तो कांग्रेस को 10 साल बाद वापसी की उम्मीद है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नायब सिंह सैनी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
Haryana Election Result 2024 Live
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा की 90 सीटों में से BJP और कांग्रेस 30 से अधिक सीटों पर आगे चल रही हैं.
मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलट के मत गिने गए.
ईवीएम मशीन खुले और मतगणना में तेजी आएगी.
राजनीतिक दल और नेता भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बनाए गए हैं 93 मतदान केंद्र
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल का कहना है कि मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. राज्य के 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीटों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है.
सुरक्षा के मद्देनजर CAPF की 30 कंपनियां तैनात
93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 30 कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर के मतगणना केंद्रों पर लगभग 12,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं. अग्रवाल ने कहा कि हर मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे के भीतर चौकियां बनाई गई हैं। सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए सभी 90 स्ट्रांगरूमों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां ईवीएम रखी गई हैं.
कांग्रेस-BJP में सीधा मुकाबला
लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में चुनाव BJP और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है. यह अलग बात है कि चुनावी मैदान में प्रमुख दल BJP, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बीएसपी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी हैं. हालांकि, ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में गठबंधन की सरकार तय! जानें नतीजों पहले किस नेता ने क्या किया दावा
गौरतलब है कि हरियाणा की 90 सीटों पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताई है, जहां 67.90 फीसदी मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: ‘आया राम गया राम’ जुमला कैसे बना? क्या है हरियाणा से इसका लिंक ? जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी