Haryana Congress Himani Narwal Murder Case: पुलिस ने बताया है कि आखिरकार हिमानी नरवाल की हत्या को कैसे और क्यों अंजाम दिया है.
Haryana Congress Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुत बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया है कि आखिरकार हिमानी नरवाल की हत्या को कैसे और क्यों अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि पहले यह हमारे लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था.
18 महीनों से था हिमानी के संपर्क में
हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड के मामले में रोहतक के ADGP कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 1 मार्च को पुलिस को पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान सांपला के पास एक काला बैग मिला था. बैग खोलने पर उसमें एक शव मिला, जिस पर कोई पहचान चिह्न भी नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें हम यह भी नहीं पहचान पाए कि यह किसका शव है.
VIDEO | Addressing a press conference on Haryana Congress worker Himani Narwal murder case, Rohtak ADGP Krishna Kumar Rao says: "On March 1, police found a black bag near Sampla during patrolling. On opening the bag, they found a dead body which did not have any identification… pic.twitter.com/lnB39UlvvU
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2025
उन्होंने आगे बताया कि महिला के शव की पहचान के लिए आठ टीमें बनाई गई थी. बाद में उसके परिजनों ने शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में की. पुलिस के काम की सराहना करते हुए कृष्ण कुमार राव ने कहा कि रोहतक पुलिस ने इस केस को जल्दी सुलझाया, यह सराहनीय है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया है. वह पिछले 18 महीनों से सोशल मीडिया के जरिए लड़की के संपर्क में था और उसके घर आता-जाता था.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपी ने बता दी मर्डर की सच्चाई
आरोपी ने चार्जिंग केबल घोंटा गला
ADGP कृष्ण कुमार राव ने मीडिया को बताया कि हिमानी नरवाल विजयनगर में अकेली रहती थी. फिर 27 फरवरी को वह व्यक्ति उसके घर गया. घर में दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसी दौरान आरोपी को गुस्सा आ गया और आरोपी ने मोबाइल फोन के चार्जिंग केबल से उसका गला घोंट दिया. शव को ठिकाने लगाने के लिए वह पहले हिमानी के घर से सारा कीमती सामान लेकर झज्जर स्थित अपनी दुकान पर छिपा दिया.
फिर शव को भी कमरे में रखे एक बैग में ठूंस दिया. फिर वह एक काले रंग का बैग लेकर वह तिपहिया वाहन के जरिए सांपला बस स्टैंड पर पहुंचा. तिपहिया वाहन के जाने के बाद उसने बैग वहीं फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है. इस हत्या की जांच के लिए रविवार को हरियाणा पुलिस ने SIT यानि विशेष जांच दल का गठन किया था.
यह भी पढ़ें: 8 साल तक BSP में बढ़ता रहा आकाश का ‘कद’, अब क्या हुई भतीजे से गलती, बुआ मायावती ने छीन लिया पद?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram