Haryana Assembly Elections 2024 Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में BJP को जहां 39.94 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत वोट हासिल हुए.
Haryana Assembly Elections 2024 Result: सत्ता विरोधी लहर के बावजूद (Anti-Incumbency) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्दा और अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 2024 के विधानसभा चुनावों में 48 सीटें जीतकर BJP सत्ता बरकरार रखने और राज्य के लिए पहली बार ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि राज्य की सत्ता नायब सिंह सैनी के हाथ में ही रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
कांग्रेस को मिले अधिक वोट
हरियाणा चुनाव में BJP को 48 सीटें जबकि कांग्रेस को 37 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि IBJP और कांग्रेस का वोट शेयर बराबर रहा है. विधानसभा चुनावों में BJP को जहां 39.94 प्रतिशत वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत वोट हासिल हुए.
BJP-कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़ोतरी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) BJP-कांग्रेस को पिछले चुनावों की तुलना में इस बार अधिक वोट मिले. कांग्रेस के वोटों में 11 प्रतिशत की बढ़त है, जो BJP के 3 प्रतिशत अंकों की वृद्धि से काफी अधिक है. बावजूद इसके कांग्रेस 37 सीटें लेकर सत्ता से दूर रही.
गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में BJP ने विधानसभा की 90 में से 40 सीटें जीतीं थी तो उसका वोट शेयर 36.49 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटों के लिए 28.08 प्रतिशत वोट मिले थे. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) में कांग्रेस को 37 सीटें जीतीं और उसका वोट शेयर 39.09 है.
JJP को सबसे बड़ा झटका
Indian National Lok Dal (इनेलो) ने दो सीटें जीतीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीतीं. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों को चुनावों में कोई सीट नहीं मिली. 90 सीटों में से BJP ने सिरसा सीट पर चुनाव नहीं लड़ा, जबकि कांग्रेस ने भिवानी सीट अपने सहयोगी सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें: Haryana Election Result 2024 Live : हरियाणा में कौन आगे-किसे मिल रही हार, देखें 90 सीटों का हाल
Indian National Lok Dal ने किया सुधार
सिर्फ 2 सीटें जीतने वाली Indian National Lok Dal (इनेलो) ने 2019 के अपने वोट शेयर में सुधार किया, इस बार 4.14 प्रतिशत हासिल किया, जबकि पिछली बार 2.44 प्रतिशत वोट मिले थे, जब उसने केवल एक सीट जीती थी. वहीं, JJP को वोट शेयर में भारी नुकसान हुआ, जो 2019 में 15 प्रतिशत से गिरकर 0.90 प्रतिशत हो गया – जब उसने 10 सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ें: BJP के लिए ‘नायाब’ हैं नायब सिंह सैनी, पढ़ें अंबाला के जिलाध्यक्ष से सीएम बनने तक की Inside Story