Haryana Car Accident: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा भी लापता बताया जा रहा है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
Haryana Car Accident: दशहरा के दिन हरियाणा से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. हरियाणा में बहुत बड़ा हादसा हो गया है.
कैथल (Kaithal) जिले के मुंदरी गांव (Mundri Village) के पास एक कार नहर में गिर गई. कार में सवार एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी लोग कार से दशहरा के मौके पर लगे मेले में जा रहे थे. इसी दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया.
परिवार के 7 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे कैथल जिले के मुंदरी गांव के पास एक नहर में जा गिरी.
कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे. इनमें से 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में चालक बच गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चा भी लापता बताया जा रहा है.
उसे ढूंढने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. सभी लोग दशहरा पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले में जा रहे थे. सभी लोग कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें: Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
नहर में बहा एक बच्चा
वहीं, एक बच्चा नहर के तेज बहाव में बह गई. उसे खोजने के लिए गोताखोरों की टीम मौके पर जुटी है. घटना शनिवार (12 अक्टूबर) की सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.
घटना के बाद ही लोग रस्सियां लेकर नहर के पास पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने ही सभी लोगों को नहर से बड़ी मशक्कत के साथ निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: अपराध, राजनीति, कोलकाता कांड और समाज के दुश्मन… Mohan Bhagwat ने कही बड़ी बात