Manmohan Singh Last Rites Live: निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरन कई दिग्गज नेता वहां पर मौजूद रहे.
Manmohan Singh Last Rites: देश के उम्दा नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. मनमोहन सिंह की बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम को अंतिम श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी निगमबोध घाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कांग्रेस दफ्तर से उनकी गाड़ी के पीछे लोगों का जनसैलाब उमड़ा. बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों के पीछे चले. इस दौरान राहुल गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता दौड़ते नजर आए.
Manmohan Singh Last Rites Highlights
- मनमोहन सिंह को 21 तोपों की सलामी के अंतिम विदाई दी गई.
- राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह की चिता पर लकड़ी डाली.
- अंतिम संस्कार की कड़ी में मनमोहन सिंह को उनकी फेवरेट नीली पगड़ी पहनाई गई.
- मुखाग्नि देने से पहले पंजाबी रीति रिवाज से अरदास पढ़ा गया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई
- इससे पहले राहुल गांधी ने अर्थी को कंधा दिया.
- भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे.
- कम से कम दो मिनट तक प्रेसिडेंट ने सैल्यूट करके मनमोहन सिंह को आखिरी विदाई दी.
- निगम बोध घाट पर मौजूद पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी आंखें बंद करके विदाई दी.
- कांग्रेस के हेडक्वार्टर से जैसे ही मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए निकला. लाखों की संख्या में समर्थक उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे, इनमें राहुल गांधी भी शामिल थे.
- परिवार की सदस्य की तरह राहुल गांधी मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आर्मी की गाड़ी में बैठे रहे.
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सिंगापुर का झंडा आधा झुका दिया गया.
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर, 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया.
- मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक यानी 10 साल तक देश के पीएम रहे. उनका जन्म 26 सितंबर, 1932 में हुआ था.
- डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की तीन बेटियां हैं.
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बयान जारी में उनके बच्चों और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
- मनमोहन सिंह ने बतौर प्रधानमंत्री आर्थिक सुधार की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए. इसका असर यह हुआ कि भारत में नौकरियां पैदा होना शुरू हो गईं.
- आर्थिक उदारीकरण की नीतियों की वजह से देश में विदेशी कंपनियों ने आना शुरू किया.
यह भी पढ़ें: खाने और किताबों के शौकीन थे मनमोहन सिंह, जानें उनकी पसंदीदा जगह, जहां वो बिताते थे समय
यह भी पढ़ें: Movies on PM: मनमोहन सिंह समेत इन पूर्व प्रधानमंत्रियों पर बन चुकी हैं फिल्में, देखें लिस्ट