Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में RSS प्रमुख से पांच सवाल पूछे हैं.
25 September, 2024
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हैं. AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल BJP को लेकर लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से सवाल पूछ रहे हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर 22 सितंबर को आयोजित जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे थे. वहीं, एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत को पत्र लिखकर उनसे पांच सवाल पूछे हैं.
RSS प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर पूछे 5 सवाल
- जिस तरह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ED-CBI का डर दिखाकर सरकारें गिरा रहे हैं क्या RSS उससे सहमत है?
- प्रधानमंत्री जी ने सबसे भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कराया. क्या RSS मोदी जी से सहमत है?
- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान से RSS दुखी है या नहीं?
- क्या 75 साल वाला रूल प्रधानमंत्री पर लागू होगा या नहीं?
- क्या RSS प्रमुख BJP की मौजूदा राजनीति से संतुष्ट हैं?
देश के हालात को लेकर हूं चिंतित: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में कहा कि मैं यह पत्र एक राजनैतिक पार्टी के नेता के हैसियत से नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर लिख रहा हूं. अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि आज देश में जो हालात हैं उसको लेकर काफी चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि जिस दिशा में BJP की केंद्र सरकार देश को ले जा रही है यह पूरे देश के लिए हानिकारक है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की तैयारी, लागू हो सकता है Odd-Even रूल