Home Top News अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होगा घमासान, BJP-SP ने कसी कमर; जातीय समीकरण पर होगी नजर

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होगा घमासान, BJP-SP ने कसी कमर; जातीय समीकरण पर होगी नजर

by Sachin Kumar
0 comment
fierce battle Milkipur seat Ayodhya BJP and SP geared up

UP By election 2024 : उत्तर प्रदेश में हाल ही में 9 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव में BJP 6 सीटें जीतकर काफी उत्साही है. वहीं, इज्जत बचाने के लिए SP इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने में जुटना चाहती है.

UP By election 2024 : अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है, लेकिन हाई कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद इस सीट पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है और चुनाव आयोग मिल्कीपुर उप-चुनाव की तारीख का कभी-भी एलान कर सकता है. इसी बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारी के लिए कमर कस ली है. सत्तारूढ़ पार्टी BJP अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहती है तो दूसरी तरफ SP हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र पर दबदबा बनाना चाहती है. इसके अलावा जहां BJP बंटेगें तो कंटेंगे नारे के जरिए हिंदू एकता के नारे पर भरोसा करती है तो वहीं, SP पीडीए नारे पर सवार होकर मैदान में कूदने की तैयारी कर रही है.

SP ने PDA नारे से किया कमाल

उत्तर प्रदेश में हाल ही में 9 विधानसभा सीटों पर खत्म हुए उपचुनाव में BJP 6 सीटें जीतकर काफी उत्साही है. दूसरी तरफ अपनी इज्जत बचाने के लिए समाजवादी पार्टी इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने में जुट गई है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी ने पीडीए शब्द को ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यकों नारे के साथ जनता की बड़ी आबादी को लुभाने के लिए लोकसभा चुनाव में SP ने BJP को करारा झटका देने का काम किया. साथ ही BJP की 33 सीटों के मुकाबले 37 पर जीत दर्ज करके दिखाई. लेकिन BJP उपचुनाव में 6 सीटें जीतकर अपनी खोई हुई जमीन को वापिस करने की कोशिश की.

मिल्कीपुर सीट पर होगी बड़ी चुनौती!

यूपी के उपचुनाव में कुंदरकी सीट पर BJP की जीत ने हर एक राजनीतिक विश्लेषक को हैरान कर दिया था. मामला यह है कि यहां पर 60 फीसदी मुस्लिम आबादी है इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी की बड़े अंतरों से जीत ने सबको हैरान कर दिया. माना जाता है कि मुस्लिम समाज की बड़ी आबादी भाजपा को समर्थन नहीं करती है लेकिन इसके बाद भी BJP ने इस सीट पर जीत दर्ज की. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने जिन दो सीटों पर दर्ज की उनमें वह बहुत कम अंतरों से जीती है, ऐसे में उसकी मिल्कीपुर सीट जीतना काफी बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें- ‘मोदी सरकार की कायरता की वजह से बांग्लादेश में हिंदू परेशान’, कांग्रेस बोली- मंदिर और घर लूटे जा रहे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00