Farmers Protest In Noida: किसानों की मांग पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों के प्रदर्शन के संबंध कमेटी बनाने का निर्देश जारी किया है.
Farmers Protest In Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 10 फीसदी जमीन आवंटन और साल 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून लागू को लागू करने कर रहे किसानों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों के प्रदर्शन के संबंध में कमेटी बनाने का निर्देश जारी किया है. कमेटी इस रिपोर्ट को एक महीने के अंदर सरकार को सौंप देगी.
एक महीने में सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक नोएडा में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के मांगों को लेकर सरकार ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. औद्योगिक विकास और अवस्थापना के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर इस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं.
इसके अलावा कमेटी में विशेष सचिव औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा संजय खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कपिल सिंह को शामिल किया गया है. कमेटी हर पहलू पर बिंदुवार रिपोर्ट और रिकमेंडेशन एक महीने में सरकार को सौंप देगी.
यह भी पढ़ें: एक साल में 2,800 लोगों की मौत, मध्य प्रदेश में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान; पढ़ें हैरान करने वाली खबर
कई दिनों से जारी है किसानों का आंदोलन
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से नोएडा में किसानों से जुड़े कई संगठन आंदोलन कर रहे हैं. 25 नवंबर से शुरू हुए इस आंदोलन में उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 26 से 28 नवंबर तक धरना दिया था. इसके बाद किसान 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किसान यमुना प्राधिकरण पर ही डटे रहे.
बता दें कि किसानों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वह दिल्ली कूच करेंगे. इसके बाद उन्हें दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर पर रोक लिया गया था.
किसानों की मुख्य मांग साल 1997 से 2008 के बीच सरकार की ओर से किए गए जमीन अधिग्रहण को लेकर है. किसानों की मांग है कि आवासीय और इंडस्ट्रियल एरिया बनाने के लिए जो जमीन किसानों से ली गई है, उसका 10 फीसदी प्लॉट के रूप में बनाकर किसानों को सौंपा जाए. साथ ही किसानों ने मुआवजे में 64 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में मिलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट-वाटर लेजर शो का आनंद, जानें स्पेशल पैकेज की कीमत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram