Nayab Singh Saini : हरियाणा में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) का बड़ा कद है. नायब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का OBC चेहरा हैं.
Nayab Singh Saini : हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही हरियाणा में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) का सीएम बनना भी तय हो गया है. नायब सिंह सैनी एक साल से भी कम समय तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कुछ तो कमाल किया है, जिसके बाद उन्हें BJP फिर से सीएम बनाने जा रही है. यहां पर हम बताने जा रहे हैं लाडवा सीट से विधायक चुने गए नायब सिंह सैनी (Ladwa Election Results 2024) के बारे में अनसुनी बातें
जिलाध्यक्ष से सीएम तक का सफर
अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद रहे नायब सैनी (Nayab Singh Saini ) हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का OBC चेहरा हैं और सैनी जाति से आते हैं. इस जाति की हरियाणा राज्य में अच्छी खासी उपस्थिति है.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुरूक्षेत्र से इससे पहले राजकुमार सैनी भी BJP से जीत हासिल कर चुके हैं. नायब सैनी (Nayab Singh Saini ) की राजनीति की शुरुआत अंबाला में BJP के जिला युवा मोर्चा से हुई. उन्होंने इस संगठन में महासचिव और जिला अध्यक्ष जैसे पदों की कमान संभाली. अब वह दूसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष की भी उठा चुके हैं जिम्मेदारी
अंबाला के मिजापुर माजरा गांव में जन्में नायब सिंह सैनी सामान्य परिवार से आते हैं. उन्होंने वही संघर्ष झेला है, जो आम परिवार झेलता है. गांव के ही स्कूल से ही प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाले नायब ने उत्तर प्रदेश की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. अंबाला जिला अध्यक्ष का पद संभालने वाले नायब को पिछले साल ही BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद उन्हें पार्टी ने हरियाणा किसान मोर्चा के महासचिव पद की जिम्मेदारी भी दी.
पहला ही चुनाव हार गए नायब
दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे नायब सिंह सैनी ने 2009 में पहली बार नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी की. उन्होंने चुनाव भी लड़ा, लेकिन इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी राम किशन का सामना करते हुए हार नसीब हुई. इसके बाद वर्ष 2012 में BJP ने उन्हें अंबाला में जिला अध्यक्ष बनाया. इसके ठीक दो साल बाद यानी 2014 में नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर नारायणगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह को मात दी.
मनोहर-नायब अच्छे दोस्त
हरियाणा में हुए 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. इसके बाद BJP ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी थी. यह भी अहम बात है कि नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के करीबी नेताओं में माना जाता है.
यह भी पढ़ें: सावित्री जिंदल को बढ़त, अनिल विज ने किया उलटफेर; जानें Haryana की VIP सीटों का हाल
इसे दोस्ती या कहें नायब सिंह की प्रतिभा कि मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नायब सिंह सैनी को कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी दी गई थी. बतौर मंत्री वह खान एवं भू-विज्ञान और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. यह भी अहम बात है कि 2019 के चुनाव में BJP ने नायब सिंह सैनी को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उतारा, जिसमें उन्होंने 3.84 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Haryana Election Result 2024 Live : हरियाणा में कौन आगे-किसे मिल रही हार, देखें 90 सीटों का हाल