चुनाव आयोग पीसी LIVE :चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया है.
15 October, 2024
चुनाव आयोग पीसी : भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है. इसके साथ ही EC ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी एलान हो गया है. 13 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 23 नंवबर को नतीजे आएंगे. इनमें करहल विधानसभा सीट भी शामिल है. यह सीट समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट पर चयनित होने के बाद खाली हुई है. वहीं, चुनाव आय़ोग की ओर से अयोध्या लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है, जो अवधेश प्रसाद के अय़ोध्या से लोकसभा सांसद चुने जाने से खाली हुई है.
गठबंधनों के बीच होगा मुकाबला !
बता दें कि 10 में से 5 सीटें समाजवादी पार्टी के पास थीं, जबकि एक-एक सीट RLD और निषाद पार्टी के पास. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पास 3 सीटें हैं. यहां से BJP जीती थी. बताया रहा है कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और INDIA गठबंधन के बीच मुकाबला होने के आसार हैं.
मायावती की पार्टी BSP भी लड़ेगी उपचुनाव
यहां पर बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के साथ ही कांग्रेस से गठबंधन कर उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि SP अपनी सहयोगी कांग्रेस को दो सीटें दे सकती है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी उपचुनाव के मद्देनजर 10 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर पर प्रत्याशी तय कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : Election Commission PC LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड में कब होंगे चुनाव? कुछ देर में EC करेगा एलान