Home RegionalRajasthan कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED का छापा, कहा- मैं सरकार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा

कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED का छापा, कहा- मैं सरकार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा

by Sachin Kumar
0 comment
ED Raid at Pratap Singh Khachariyawas House

Rajasthan News : प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर छापेमारी की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ED अभी तलाशी करने के लिए यहां पर आई है लेकिन अभी मुझे नहीं पता है कि वह क्यों आई है.

Rajasthan News : कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियासवास (Pratap Singh Khachariaswas) के जयपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. इसी बीच कांग्रेस नेता ने कहा कि वह यहां पर तलाशी लेने के लिए आए हैं और मैं उनसे कहूंगा कि वे संविधान के मुताबिक तलाशी अभियान चलाएं. उन्होंने अभी परिसर की तलाशी लेने का आदेश मिला है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अभी तक नहीं मालूम है कि वह यहां क्यों आए हैं. बताया रहा है कि राजस्थान में 2,850 करोड़ रुपये के पीसीएल घोटाले में यह छापेमारी की गई है.

कांग्रेस की सरकार बनेगी…

ED की तरफ से छापेमारी के दौरान प्रताप सिंह खाचरियासवास ने कहा कि मैं लगातार BJP और केंद्र सरकार की योजनाओं की आलोचना करता रहा हूं, इसलिए मुझपर टारगेट करके कार्रवाई करवाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि मैं BJP वालों से बोलना चाहता हूं कि उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि आज उनकी सरकार है लेकिन कल सत्ता भी बदलेगी और जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो BJP नेताओं का क्या होगा यह उन्हें सोचना चाहिए.

जांच में हम पूरा सहयोग कर रहे

कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चिटफंड मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम की जांच कर रही है और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की कार्रवाई पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. पूर्व मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह मेरे भाई का आवास है और वह गंभीर रूप से बीमार हैं, ईडी की कार्रवाई की वजह से वह काफी बीमार हैं. इसी बीच खाचरियासवास के आवास पर ED छापेमारी को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

ED की रडार पर प्रियंका के पति

प्रवर्तन निदेशालय जांच के दौरान यह भी जानना चाहती है कि इसके भ्रष्टाचार से और किसने लाभ उठाया है. बता दें कि दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील के मामले में पीएमएलए के तहत ईडी ने नोटिस भेजा है और वाड्रा को दिल्ली के हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले उन्हें 8 अप्रैल, 2025 को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंच पाए.

यह भी पढ़ें- ‘स्वेच्छा से शामिल हुई…’ POCSO एक्ट में बंद आरोपी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00