Devendra Fadnavis : देवेन्द्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने एकनाथ शिंदे को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है. अब इस मामले में आखिरी फैसला खुद शिंदे लेंगे.
Devendra Fadnavis : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस को नेता चुनने के बाद वह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की तरफ से राज्य में सरकार बनाने का न्योता देने के बाद गुरुवार को फडणवीस मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में आयोजित समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नए मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे या नहीं.
शिंदे से किया गया अनुरोध
वहीं, देवेन्द्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने एकनाथ शिंदे को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है. दूसरी तरफ देवेन्द्र फडणवीस को BJP की विधायक दल मीटिंग में नेता चुनने के बाद तुरंत महायुति गठबंधन ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में डबल इंजन सरकार विकास को बढ़ावा देगी. इसके अलावा देवेन्द्र फडणवीस ने विधायकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि 23 नवंबर, 2024 को आए विधानसभा के नतीजे में महायुति की जीत प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक है तो सेफ है’ नारे के बदौलत जीती है. .
फडणवीस के नाम पर लगी मुहर
विधान भवन में हुई BJP विधायकों की बैठक में राज्य BJP के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता तौर पर देवेन्द्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा है. वहीं, राजभवन में फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने एक दिन पहले एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है और उनसे कहा कि शिवेसना-महायुति की इच्छा है कि वह इस सरकार का हिस्सा जरूर बनें. मुझे पूरा विश्वास है कि एकनाथ शिंदे नए मंत्रिमंडल का हिस्सा जरूर बनेंगे. बता दें कि इससे पहले एकनाथ शिंदे अपनी तबीयत खराब का हवाला देकर ठाणे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे और महायुति गठबंधन में आंतरिक कलह की अटकलें लगाई जा जाने लगी, लेकिन अब साफ हो गया है कि देवेन्द्र फडणवीस ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें- आखिर किसने बचाई पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की जान? बताई आंखों देखी घटना