Eknath Shinde Bomb Threat: मुंबई पुलिस को गुरुवार की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद से मुंबई पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
Eknath Shinde Bomb Threat: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. ईमेल करने वाले व्यक्ति ने गुरुवार को उनके कार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मुंबई पुलिस को मिला है. इसके बाद से पुलिस अलर्ट हुई और जांच शुरू कर दी है. गोरेगांव पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा ईमेल मिला है. पुलिस फिलहाल इस अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि एकनाथ शिंदे इस समय दिल्ली गए हुए हैं.
कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद से मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी है. यहां बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इसके पहले फरवरी 2024 में एक कॉलेज के छात्र ने एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी. ये धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी.
दिल्ली में हैं एकनाथ शिंदे
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्तमान में दिल्ली में हैं. वह दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में आएं हुए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्हें प्राप्त धमकी भरे ईमेल की वजह से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं.
कहां-कहां पहुंचा धमकी भरा मेल
गौरतलब है कि धमकी भरा ईमेल गोरेगांव पुलिस स्टेशन, जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन और मंत्रालय को मिला है. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. ईमेल में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस समय यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने मजाक किया होगा. हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच शुरू कर दी है. चूंकि यह ईमेल उपमुख्यमंत्री से संबंधित है, इसलिए पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi CM : कौन हैं रेखा गुप्ता जो होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानें उनके बारे में अहम बातें