Sukhbir Singh Badal : पंजाब के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले शख्स को जिस व्यक्ति ने दबोचा उसने अपनी आखों देखी घटना के बारे में बताया.
Sukhbir Singh Badal : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने की कोशिश की गई. सुखबीर सिंह पर गोली चलाने व्यक्ति को सबसे पहले अमृतसर सिटी के ASI जसवीर सिंह ने दबोचने का काम किया. उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले ही सूचित किया गया था कि इस तरह की कोई घटना हो सकती है. पुलिस ने शूटर की पहचान डेरा बाबा नानक में रहने वाले और पूर्व आतंकी नारायण सिंह चौरा के रूप में की है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने कर दिया था सतर्क
नारायण सिंह चौरा ने सुखबीर सिंह पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस ने उसका प्लान कैंसल कर दिया और उसे गिरफ्तार करके थाने भेज दिया. आंखों देखी घटना को ध्यान में रखते हुए जसवीर सिंह ने कहा कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले ही बता दिया था कि कोई घटना जरूर घट सकती है इसलिए पुलिसकर्मी स्वर्ण मंदिर के अंदर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस स्वर्ण मंदिर में हर किसी की तलाशी नहीं ले सकती है क्योंकि वहां पर सभी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं और उन्हें ज्यादा रोका भी नहीं जा सकता है.
नारायण सिंह को पुलिस ने दबोचा
ASI के मुताबिक वह वहां खड़े होकर देख रहे थे और उन्होंने देखा कि एक शख्स बंदूक निकाल रहा है तो पुलिस कर्मियों ने पिस्तौल पकड़ ली और उसे तुरंत अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि नारायण सिंह चौरा ने गोली चलाने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों की वजह से नाकाम हो गया और यह एक दिन में रची गई साजिश नहीं थी बल्कि कई दिनों से इसकी प्लानिंग में लगा हुआ था. चौरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सिख समुदाय ने अकाली दल के जघन्य अपराधों की वजह से ही राजनीतिक क्षेत्र से बिल्कुल गायब कर दिया है और वह अब अकाल तख्त साहिब की मदद से अपनी खोई प्रतिष्ठा को पाना चाहता है.
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे ने ओपन-सोर्स वेब ‘IMPART’ को किया विकसित, तापमान के जरिए जलवायु परिवर्तन को करेगा ट्रैक