Home RegionalDelhi थम नहीं रहा दिल्ली के स्कूलों को धमकी देने का सिलसिला, जानें किस बड़े खतरे का है संकेत

थम नहीं रहा दिल्ली के स्कूलों को धमकी देने का सिलसिला, जानें किस बड़े खतरे का है संकेत

by Divyansh Sharma
0 comment
Delhi, Schools Bomb Threat, board exam, February March CBSE icse

Delhi Schools Bomb Threat: धमकियों के मामले सामने आने से बच्चों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा भी होने वाली है.

Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. मंगलवार को भी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इससे बच्चों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी-मार्च के महीने से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लगातार धमकियां किसी बड़े खतरे का संकेत दे रही हैं.

15 फरवरी से CBSE की होने वाली है परीक्षा

दरअसल, इस सप्ताह में मंगलवार को दूसरी बार स्कूलों को बम से उड़ा देने का मामला सामने आया है, जबकि नौ दिनों में यह 5वीं घटना है. ऐसे में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच दहशत का माहौल है. माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली समेत देशभर के स्कूलों में फरवरी-मार्च के महीने से बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी.

बता दें कि CBSE यानी सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लगातार धमकियों के मामले सामने आने से उनकी पढ़ाई में व्यवधान पड़ रहा है. शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस मामले पर केंद्र सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे छोटे-छोटे मासूम बच्चे दहशत में जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कौन दे रहा अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को पनाह? सीएम आतिशी ने पूछे सवाल, BJP ने किया पलटवार

50 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

सौरभ भारद्वाज ने एक बच्चे की बात बताते हुए कहा कि वह बच्चा अपने पापा से कह रहा था कि पापा आज स्कूल में बम मिलने वाला था. पापा सोचो अगर बम फट जाता तो हमारा क्या होता. इसी दौरान उन्होंने धमकी देने के मामले को रोकने में असफल रहने को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार का दिल्लीवालों के प्रति कोई ध्यान नहीं है.

बता दें कि DFS यानी दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार एक दिन पहले DPS आरके पुरम समेत करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे. ऐसे में अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, बम डिटेक्शन टीम और डॉग स्क्वॉड के जवानों ने सघन तलाशी ली. वहीं, 14 दिसंबर को इसी तरह आठ स्कूलों, 13 दिसंबर को लगभग 30 स्कूलों और 9 दिसंबर को कम से कम 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ऐसे में उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra में बदली सियासी हवा, उद्धव ने बनाया खास प्लान; निशाने पर BJP और शिवसेना-शिंदे गुट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00