Delhi Sanjivani Yojana: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद दिल्ली में संजीवनी योजना के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का फ्री इलाज होगा.
Delhi Sanjivani Yojana: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती ही जा रही है. इस बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी की ओर से बहुत बड़ा एलान किया गया है. AAP ने बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा कर दी है. यह योजना 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लागू होगी.
एक से दो दिन में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
दरअसल, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इस योजना के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का फ्री इलाज होगा. साथ ही कहा गया है कि इलाज के लिए कोई खर्च सीमा नहीं होगी. यानी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए इलाज में कितने भी पैसे लगे, इसका खर्च सरकार की ओर से उठाया जाएगा. यह योजना दिल्ली के सभी अस्पतालों में लागू होगी.
यानी दिल्ली के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग अपना इलाज करा सकते हैं. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बताया कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन एक से दो दिन में शुरू हो जाएगा. इसके लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. AAP कार्यकर्ता ही रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों के घर जाएंगे. घर पर ही वह लोगों को एक कार्ड देंगे. उसी कार्ड के जरिए फ्री इलाज कराया जा सकता है. बता दें कि यह योजना चुनाव बाद AAP के सत्ता में आने के बाद लागू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: किन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, कब होंगे डबल और क्या होंगी शर्तें; यहां जान लें फुल डिटेल्स
महिला सम्मान योजना की भी गई शुरुआत
लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है. ऐसे में आज मैं अपना फर्ज निभाने जा रहा हूं. उन्होंने दावा किया कि AAP के जीतने पर संजीवनी योजना के जरिए दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा. चाहे वह अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट और इलाज का खर्चा जो भी हो. अब बुजुर्गों के पूरे इलाज मेरी जिम्मेदारी है.
उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों की मेहनत से ही हमारा समाज और देश आगे बढ़ा है . ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने बुजुर्गों का ख्याल रखें. उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों आप चिंता मत करना, आपका बेटा केजरीवाल अभी जिंदा है. बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की भी शुरुआत की थी. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. वहीं, दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए भी कई तरह की योजनाओं का एलान किया गया था.
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए पैसे, 10 लाख का जीवन बीमा, जानें ऑटो चालकों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियां
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram