Delhi Railway Board : उत्तर रेलवे और दिल्ली रेल मंडल ने विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू करने की घोषणा की गई है.
Delhi Railway Board : उत्तर रेलवे और दिल्ली रेल मंडल ने मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद बड़ा फैसला लिया है. आगामी त्योहारों के मद्देनजर 7 नवंबर तक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू करने की घोषणा की गई है. यह घोषणा बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कुछ घंटों बाद ही कर दी गई.
क्या-क्या दी गई सुविधा
उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दीवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बांद्रा रेलवे स्टेशन जैसी घटना दोबारा न हो. उत्तर रेलवे ने कहा कि एनडीएलएस (अजमेरी गेट साइड) और आनंद विहार रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में एक निर्दिष्ट होल्डिंग एरिया स्थापित किया गया है, जो अतिरिक्त टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, पूछताछ काउंटर, ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क, खानपान सेवाएं, पेय पदार्थ से सुसज्जित है. इतना ही नहीं यात्रियों कि लिए पानी और मोबाइल शौचालय भी बनाया गया है.
प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक
वहीं, दिल्ली रेल डिवीजन ने इस अवधि के दौरान दिल्ली मेट्रो स्काईवॉक से फुट ओवरब्रिज तक सीधे प्रवेश को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति (12566), संपूर्ण क्रांति (12394), वैशाली एक्सप्रेस (12554) और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12802) जैसी कुछ ट्रेनों को बेहतर भीड़ नियंत्रण के लिए अस्थायी रूप से विशिष्ट प्लेटफार्मों पर पुन: आवंटित किया गया है. इसके साथ ही त्योहारी सीज़न के दौरान स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री भी निलंबित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : शिवसेना-शिंदे गुट की दूसरी लिस्ट जारी, BJP से शामिल हुए नेताओं को भी मिला मौका