Delhi Election 2025 : विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने एक नया अभियान छेड़ दिया है. अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Delhi Election 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है. राजनीतिक दल अपने तरीके से आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक नया अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने रविवार को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं को लेकर कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया हुआ है और यह कार्रवाई की जा रही है ताकि अवैध प्रवासियों को पकड़कर उन्हें वापिस उनके देश भेज दिया.
अवैध प्रवासियों को करना होगा डिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की एक टीम ने पश्चिमी दिल्ली के इलाके रघुबीर नगर झुग्गी में तलाशी अभियान चलाया और घर-घर जाकर आधार कार्ड-पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों की तलाशी ली. वहीं, पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि इस अभियान को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करना है. हमने पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में अवैध प्रवासियों की पहचान की है और अब हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जो उचित दस्तावेज नहीं दिखा रहे हैं.
AAP के इशारे पर हुआ सारा काम
वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने पुलिस आयुक्त को शहर में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और रोहिंग्याओं की पहचान करने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाने और केंद्रीय एजेंसियों के साथ आगे की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के इशारे पर ही राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश की शतकीय पारी के दौरान ग्राउंड का नजारा देखने लायक, CA के अध्यक्ष बोले- ऐसा शोर कभी नहीं सुना